Wednesday, Apr 30 2025 | Time 05:44 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा, रांची समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा

Jharkhand Weather Update: अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा, रांची समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड में पहाड़ से आ रही बर्फिली हवाएं सितम ढा रही हैं. राजधानी रांची समेत कई जिलों में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है. सूबे के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है. पूरे राज्य में सुबह-शाम शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई हैं. जिससे कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. 

 

घने कोहरे का अलर्ट

शनिवार को सूबे के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

 

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की आशंका है. हालांकि, इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. 

 


 

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप

जनवरी माह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. ठंड, घने कोहरे और शीतलहर ने आम लोगों की स्थिति को गंभीर बना दिया है. कोहरे के वजह से यातायात प्रभावित हो गया है. कोहरे के कारण लगातार राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. वहीं पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान भी विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे मौसम की स्थिति और भी बिगड़ सकती है.

 

अधिक खबरें
झारखंड के 100 किसान प्रशिक्षण के लिए जायेंगे नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड हैदराबाद, एक्वा पार्क बनाने की योजना- मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:38 AM

झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हैदराबाद के दौरा पर है. मंगलवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद के फिश फॉर्म , नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मत्स्य पालन के क्षेत्र में झारखंड बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. राज्य में एक्वा पार्क बनाने पर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग विचार कर रही है. इससे बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को जोड़ा जाएगा.

झारखंड में निजी अस्पताल मरीज की मौत के बाद नहीं रोक सकता शव, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव को जल्द आदेश निकालने को कहा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:58 PM

झारखंड में किसी भी निजी अस्पताल में अगर मरीज की मौत हो जाती है तो अस्पताल उसके शव को रोक नहीं सकता. ऐसा करने पर अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी. इस चीज़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव आदेश जल्द निकालने को लेकर निर्देश दिया है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का किया दौरा, निदेशक से की मुलाकात
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:40 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) का दौरा किया. उन्होंने फैटी लिवर रोग से निपटने के लिए कार्यक्रम के रांची मॉडल के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए ILBS के निदेशक और चांसलर डॉ. एस.के. सरीन से मुलाकात की. बैठक के दौरान, कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओं की समीक्षा की गई. जिसमें इसके कार्यान्वयन के लिए प्रस्तावित समय-सीमा और रणनीति शामिल थी.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:32 PM

द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज दिल्ली में झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के विकास और मनरेगा से जुड़े लंबित भुगतान, मजदूरी दर वृद्धि, CFP फंड व SDR दरों की पुनर्समीक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की.

कल बिजली की नई टैरिफ की होगी घोषणा, डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली!
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:23 PM

कल यानी 30 अप्रैल को बिजली की नई टैरिफ़ की घोषणा होगी. इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है. झारखंड में बिजली महंगी हो सकती है. डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो सकती है. कल दोपहर तीन बजे इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है.