Saturday, Nov 23 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: आंख-मिचौली खेल रहा मौसम, कभी बारिश तो कभी तेज धूप

Jharkhand Weather Update: आंख-मिचौली खेल रहा मौसम, कभी बारिश तो कभी तेज धूप

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम की आंख मिचौली चल रही है. मौसम का मिजाज बार- बार बदल रहा है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदलाव हो रहा है. कभी बारिश, कभी गर्मी.. सूबे में सुबह धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास होता है. वहीं, सूरत ढलते ही, रात में हल्की ठंडी हवा चलने लगती है. तो कभी मौसम अचानक करवट बदल लेता है. और आसमान में बादल छाने लगती है और छिटपुट कि बारिश होने लगती है.

 

मार्च के माह में मौसम सुहावना हो जाता है, ना ज्यादा गर्मी लगती है और ना ही कपकपाने वाली ठंड देखने को मिलती है. लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग है, ये लोगों के साथ आंख मिचौली कर रहा है. इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है. कभी बारिश तो कभी तेज धूप से मौसम हर दिन बदल रहा है.

 





एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

भारत मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम बदलने वाला है. झारखंड के अलावा राजस्थान, ओडिशा और बिहार में भी मौसम खराब रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 30 और 31 मार्च को अलग-अलग स्थान पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
अधिक खबरें
चुनाव आयोग पहुंची BJP, दुमका और नाला में विशेष आब्जर्वर के निगरानी में काउंटिंग की रखी मांग
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 10:01 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया कि दुमका और नाला विधानसभा में जो मतगणना होगी वह विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति में किया जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया किदुमका विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी बसंत सोरेन हैं जो वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई हैं, इस कारण प्रशासन के एक-एक लोग उनके इशारे पर कार्य कर रहे हैं. इस कारण इसकी संभावना बहुत ज्यादा है कि मतगणना के समय आर ओ को दबाव देकर कुछ ना कुछ गड़बड़ी कराया जा सकता है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम के पहले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने एक्स पर किया पोस्ट, कहा-साथ मिल कर सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था को बदलते हैं, जय झारखंड
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 9:44 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के कल परिणाम आने वाले है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "यही रात अंतिम कल का सवेरा, झारखंड में एक नई सरकार लेकर आयेगा, जो राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों एवं हर उस व्यक्ति के हित में काम करेगी, जिसने इस नए राज्य के साथ अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे. आइये, साथ मिल कर सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था को बदलते हैं. जय झारखंड !!"

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया दावा, बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगी
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 9:33 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आने वाले है. कल 81 सीटों पर मतगणना होने को है. इसे लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ संजय सेठ ने दावा किया है कि झारखंड चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड का मुख्यमंत्री बीजेपी का कार्यकर्ता ही होगा.

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत होगी- सांसद मनीष जायसवाल
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 9:25 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आने वाले है. कल 81 सीटों पर मतगणना होने को है. इसे लेकर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने यह दावा किया है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा सीटों पर पर एनडीए की जीत होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने वाली है.

रांची के रातु थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध विदेश शराब के साथ एक गिरफ्तार
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:56 PM

सहायक आयुक्त उत्पाद रांची के निर्देशानुसार अवर निरीक्षक उत्पाद अभिषेक कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद प्रकाश मिश्रा एवं अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप शर्मा के नेतृत्व में पन्नू कुमार यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई उत्पाद विभाग द्वारा रांची के रातु थाना क्षेत्र में की गई है.