न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम की आंख मिचौली चल रही है. मौसम का मिजाज बार- बार बदल रहा है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदलाव हो रहा है. कभी बारिश, कभी गर्मी.. सूबे में सुबह धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास होता है. वहीं, सूरत ढलते ही, रात में हल्की ठंडी हवा चलने लगती है. तो कभी मौसम अचानक करवट बदल लेता है. और आसमान में बादल छाने लगती है और छिटपुट कि बारिश होने लगती है.
मार्च के माह में मौसम सुहावना हो जाता है, ना ज्यादा गर्मी लगती है और ना ही कपकपाने वाली ठंड देखने को मिलती है. लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग है, ये लोगों के साथ आंख मिचौली कर रहा है. इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है. कभी बारिश तो कभी तेज धूप से मौसम हर दिन बदल रहा है.
एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
भारत मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम बदलने वाला है. झारखंड के अलावा राजस्थान, ओडिशा और बिहार में भी मौसम खराब रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 30 और 31 मार्च को अलग-अलग स्थान पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.