न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में ठंड का कहर जारी है. लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं. बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्कूलों के समय में भी बदलाव किये गए हैं.राज्य में तीन दोनों तक घना कोहरा छाए रहने के बाद कल यानी शनिवार को सुबह में धुप निकली. मौसम विभाग के अनुसार धुंध छंटने के साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के पूर्वानुमान है.
22 और 23 के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समेत कई जिलों में 22 और 23 जनवरी को घना कोहरा छाया रह सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
24 और 25 जनवरी को बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जनवरी को राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसम प्रणाली के वजह से झारखंड के मौसम में इस तरह का बदलाव देखा जा रहा है. इसलिए राज्य में बारिश और गरज के पूर्वानुमान है. साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभवना है.
राजधानी का तापमान 9 डिग्री से नीचे रहने की संभावना
मौसम विभाग के माने तो आने वाले एक से दो दिनों तक राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. वहीं मौसम खुला होने के कारण अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान 22 और 23 जनवरी को चढ़ सकता है.