Wednesday, Oct 30 2024 | Time 07:49 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand: कौन हैं संतोष गंगवार? जिन्हें बनाया गया झारखंड का नया राज्यपाल

Jharkhand: कौन हैं संतोष गंगवार? जिन्हें बनाया गया झारखंड का नया राज्यपाल

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्कः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीती रात देश में कई राज्यपालों को नियुक्त किया है. राष्ट्रपति भवन द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्तियों की घोषणा की गई है. जिसमें झारखंड सहित 9 राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया गया है. संतोष गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. इनसे से कुछ नेता ऐसा हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. ऐसा ही एक नाम संतोष गंगवार का है. झारखंड में सबके मन यह जिज्ञासा है कि संतोष गंगवार कौन हैं?


वहीं, झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र की जिम्मेवारी सौंपी गई है. सीपी राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल की शपथ ली थी. अब उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 


कौन हैं संतोष कुमार गंगवार?


राजनीतिक सफर की बात करें तो संतोष गंगवार भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. नए राज्यपाल संतोष गंगवार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से 8 बार सांसद चुने गए. वे पहली बार साल 1989 में बीजेपी से संसद पहुंचे थे और तब से लेकर साल 2009 तक वे लगातार 6 बार सांसद रहे, और साल 2009 में हारने के बाद बीजेपी ने उन्हें 2014 में फिर टिकट दिया और तब वे जीतकर फिर लोकसभा पहुंचे थे. इसके बाद वित्त राज्य मंत्री बने. और इस पद पर वो सितंबर 2017 तक रहे. इसके बाद वो श्रम एवं रोजगार मंत्री बने. वो जुलाई 2021 तक इस पद पर रहे. 



ये भी पढ़ें- Jharkhand समेत 9 राज्यों के बदले गए राज्यपाल, संतोष कुमार गंगवार होंगे झारखंड के नए राज्यपाल


संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रहे और 1996 में उन्होंने उत्तर प्रदेश बीजेपी इकाई के महासचिव का पद संभाला. इस बार साल 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर बरेली सीट से छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट दिया और उन्हें जीत मिली थी. वहीं अब उनकी राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति की गई है. 

अधिक खबरें
ED की छापेमारी सभी जगहों पर हुई समाप्त, शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की सूचना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 10:59 PM

IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे, गजेंद्र सिंह सहित सभी ठिकानों से ED की छापेमारी समाप्त हुई. वहीं, टाटीसिल्वे स्थित श्री लैब और गजेंद्र सिंह के बूटी मोड़ के गौतम ग्रीन सिटी सहित हरमू आवास में भी ईडी की रेड खत्म हुई. कांके रोड स्थित आईएएस विनय चौबे के आवास से ईडी के अधिकारी निकले.

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रांची से जमशेदपुर के लिए हुए रवाना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 9:15 PM

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भुवनेश्वर से रांची पहुंचे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए.

रवींद्रनाथ महतो की विधायकी रहेगी बरकरार, झारखंड हाईकोर्ट ने आरोप को सिरे से किया खारिज
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:59 PM

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो के पक्ष में फैसला सुनाया. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को याचिकाकर्ता संतोष हेंब्रम ने चुनौती दी थी.

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को दिया गया प्रशिक्षण, वरीय पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:43 PM

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची जिला में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों का मतदान केंद्र पर मतदाता से व्यवहार एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियां, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बरती जाने वाली विशेष सावधानी को लेकर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) रांची, थाना प्रभारी एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी कमलेश राम ने वापस लिया अपना नाम
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:03 PM

कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी कमलेश राम ने अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि कमलेश राम ने निर्दलीय रूप से अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उनसे मुलाकात की थी.