न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 38 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी बात जीत हुई है. आज झारखंड और मणिपुर के बीच दूसरा मैच हुआ. इस मैच में झारखंड ने मणिपुर को 7-0 से हरा दिया. इस मैच प्रमोदनी लकड़ा और रोशनी आनंद ने दो-दो गोल दागे. वहीं अलबेला रानी टोप्पो, दिप्ती टोप्पो और संजना होरो ने एक-एक गोल दागे.
इससे पहले झारखंड ने अपने पहले मैच में मेजबान उत्तराखंड को 2-0 से हराया था. झारखंड की लगातार जीत पर खेल विभाग झारखंड सरकार, झारखंड ओलंपिक संघ एवं हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई और अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है. आपको बता दे कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक देवभूमि हरिद्वार, उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ है.