Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:19 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


JMM के लोगों ने अपने पुराने नेताओं को अपमानित करने का काम किया: बाबूलाल मरांडी

JMM के लोगों ने अपने पुराने नेताओं को अपमानित करने का काम किया: बाबूलाल मरांडी

मनोज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के तुलसी भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि जेएमएम के लोगों ने अपने पुराने नेताओं को अपमानित करने का काम किया हैं. जहाँ राज्य सरकार को ऐसे लोग चला रहें हैं जों जमीन दलाल, बालू, खनिज माफिया और अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का काम करने वाला लोग हैं. उन्होंने इशारा किया कि प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा और अमित अग्रवाल जैसे लोग राज्य को सरकार चला रहें हैं, तो समझ सकते हैं, कैसा सरकार हैं. अब हेमंत बोलते हैं कि विपक्ष उनको बूढा कर दिया हैं तो अब उनको सन्यास लेने का टाइम आ गया हैं. 

 

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने 2019 के चुनाव के घोषणा पत्र में हर  परिवार को सालाना 72 हजार रुपये देने, ढाई हजार पेंसन देने, पांच लाख नौकरी देने, महिलाओं को शादी में सोने क़ी सिक्का देने, युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. पर वह कहआ गया. हेमंत सोरेन ने गरीबों को 25 लीटर पेट्रोल देने,  मुफ्त अनाज देने जैसे वादे किये थे जो आज गुम हो गये हैं. वही बाबूलाल मरांडी ने यें भी कहा कि चंपाई सोरेन के आने से बीजेपी जरूर मजबूत हुई हैं.  उन्होंने कहा कि जिस उदेश्य से लोग पुराने नेता हेमंत के साथ काम कर रहें थे उनको लगा कि जहाँ जेल के अंदर से बिचौलिया सरकार चलाने लगा तो ईमानदार अच्छे लोग कहाँ वहां ठीक पायेंगे. इसलिये बीजेपी को पुराने नेता चंपाई सोरेन, लोबीन हेमब्रम ने चुना हैं. अब पति-पत्नी क़ी सरकार हो गयी हैं.  आज भी घुसपैठियों का यें लोग कार्ड बना दें रहें हैं. यें लोग तो घुसपैठियों का कार्ड बनाने से भी नहीं चूक रहें हैं.

 


 

 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.