मनोज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के तुलसी भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेएमएम के लोगों ने अपने पुराने नेताओं को अपमानित करने का काम किया हैं. जहाँ राज्य सरकार को ऐसे लोग चला रहें हैं जों जमीन दलाल, बालू, खनिज माफिया और अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का काम करने वाला लोग हैं. उन्होंने इशारा किया कि प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा और अमित अग्रवाल जैसे लोग राज्य को सरकार चला रहें हैं, तो समझ सकते हैं, कैसा सरकार हैं. अब हेमंत बोलते हैं कि विपक्ष उनको बूढा कर दिया हैं तो अब उनको सन्यास लेने का टाइम आ गया हैं.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने 2019 के चुनाव के घोषणा पत्र में हर परिवार को सालाना 72 हजार रुपये देने, ढाई हजार पेंसन देने, पांच लाख नौकरी देने, महिलाओं को शादी में सोने क़ी सिक्का देने, युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. पर वह कहआ गया. हेमंत सोरेन ने गरीबों को 25 लीटर पेट्रोल देने, मुफ्त अनाज देने जैसे वादे किये थे जो आज गुम हो गये हैं. वही बाबूलाल मरांडी ने यें भी कहा कि चंपाई सोरेन के आने से बीजेपी जरूर मजबूत हुई हैं. उन्होंने कहा कि जिस उदेश्य से लोग पुराने नेता हेमंत के साथ काम कर रहें थे उनको लगा कि जहाँ जेल के अंदर से बिचौलिया सरकार चलाने लगा तो ईमानदार अच्छे लोग कहाँ वहां ठीक पायेंगे. इसलिये बीजेपी को पुराने नेता चंपाई सोरेन, लोबीन हेमब्रम ने चुना हैं. अब पति-पत्नी क़ी सरकार हो गयी हैं. आज भी घुसपैठियों का यें लोग कार्ड बना दें रहें हैं. यें लोग तो घुसपैठियों का कार्ड बनाने से भी नहीं चूक रहें हैं.