राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: लोकहित अधिकार पार्टी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने झारखंड प्रदेश कार्य समिति का गठन कर पहली सूची जारी कर दिए है. प्रदेश कार्य समिति के अंतर्गत बोकारो थर्मल निवासी जोधन नायक को लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
बोकारो थर्मल निवासी जोधन नायक को पार्टी के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है. इस सम्बन्ध में नव निर्वाचित उपाध्यक्ष जोधन नायक ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिस उम्मीद के साथ मुझे प्रदेश का दायित्व सौंपा है उसमें खरा उतरूंगा. और पार्टी को और मजबूत करते हुए नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा . वही बोकारो थर्मल के पार्टी कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद साहू, सहित अनिल गुप्ता, ज्ञानेश्वर प्रसाद, समाजसेवी विनोद कुमार साव,राजेश कुमार , अनूप कुमार, सुनील सिंह, सुदामा साव, सुरेश साव, भूपेन कुमार भारत, अजय कुमार एवं दीपक कुमार नायक आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं.