न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JSSC CGL परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रांची पुलिस ने एसआईटी की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी हैं. रिपोर्ट में पेपर लीक के लिए परीक्षा एजेंसी सतवत इंफोसोल प्रा. लि. और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया हैं. CGL पेपर लीक के लिए JSSC और परीक्षा एजेंसी जिम्मेदार है. जिस एक्सपर्ट ने पेपर सेट किए, पेपर सेट करने वाली प्रोफेसर का पति खुद अभ्यर्थी था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि छापाखाने से लेकर रांची ट्रेजरी में पेपर रखने में भारी सुरक्षा चूक हुई हैं. ट्रक से पेपर उतारकर ट्रेजरी में रखने के दौरान कई कर्मचारियों और मजदूरों को लगाया गया था. सभी मोबाइल लेकर ट्रेजरी के अंदर गए, जहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे. एसआईटी की जांच रिपोर्ट के अनुसार पेपर लीक के पीछे कई गड़बड़ियां हुई.