झारखंडPosted at: सितम्बर 06, 2024 हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर हुए JSSC अध्यक्ष, कहा- JSSC ने मेरिट लिस्ट को वेबसाइट पर कर दिया है अपलोड
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर 2016 के नियुक्ति मामले में अदालत में JSSC अध्यक्ष सशरीर हाजिर हुए. JSSC अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने हाईकोर्ट को बताया कि मेरिट लिस्ट जारी हो चुका है. कल शाम JSSC ने वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड कर दिया है. स्टेट मेरिट लिस्ट में 26 विषयों की सूची जारी की गई है. अदालत ने प्रार्थियों को आपत्ति के लिए 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. वहीं, JSSC को प्रति उत्तर दाखिल करने के लिए 24 सितंबर तक छूट दी गई. बता दें कि 17786 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर साल 2016 में नियुक्ति निकली थी. जिसके सिर्फ स्कोर कार्ड जारी किया गया था. JSSC के तरफ से मेरिट लिस्ट नहीं जारी किया गया था.