न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सीजीएल परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर को पूरे झारखंड में किया गया है. परीक्षा का एडमिट कार्ड 17 सितंबर को आ गया था और इस परीक्षा को लेकर पूरे राज्य में हलचल है, सभी जिला उपायुक्तों को भी इस परीक्षा को लेकर कड़े दिशानिर्देश दिए गए हैं. जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
सभी जिलों में आज और कल सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक तीन पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 11:30 से 1:30 जबकि तीसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
इस परीक्षा के लिए करीब 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. यह परीक्षा इससे पहले 28 जनवरी को आयोजन हुई थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. वहीं चार फरवरी को होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
बता दें कि राज्य सरकार ने JSSC- CGL परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. JSSC-CGL परीक्षा को लेकर राज्य भर में इंटरनेट बंद/प्रभावित रहेगा. सरकार ने आदेश जारी कर बताया कि 21 और 22 सितंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रभावित रहेगी. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक इंटरनेट सेवा ठप्प रहेगी. सरकार का ये फैसला पेपर लीक रोकने के लिए अहम मानी जा रही है. इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
वहीं, 19 सितंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा को लेकर एक बैठक भी की थी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा खास दिशानिर्देश दिए गए. ऐसे में परीक्षा से पहले जानें इससे जुड़े कुछ खास नियम जिनका पालन करना अनिवार्य है.