न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू में मंगलवार देर शाम लगभग सात बजे ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के मुड़ला टोली में एक कलियुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दिया.जानकारी के अनुसार मुड़ला टोली निवासी साधु उरांव(50) की मंगलवार देर शाम तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया,हत्या का आरोप उसके ही पुत्र अमित उरांव(25) वर्ष पर लगा. जिसे त्वरित करवाई करते हुए ठाकुर गांव पुलिस ने हिरासत में ले लिया और हत्या के कारणों की गहन पूछताछ कर रही है.
दिन में दोनों ने साथ शराब पिया,शाम को हत्या--ग्रामीणों के अनुसार दिन के लगभग चार पांच बजे दोनों बाप बेटे ने शराब मंगाकर साथ बैठकर उसका सेवन किया.शाम को मृतक के दामाद ने पुलिस को फोन पर साधु उरांव की हत्या उसके बेटे अमित द्वारा किये जाने की सूचना दिया.इसी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेटा अमित उरांव लगातार पिता की हत्या से इंकार कर रहा था.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.थाना प्रभारी विनीत कुमार ने शीघ्र मामले का खुलासा हो जाने की बात कही है.