न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गिरिडीह के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने आज (29 अप्रैल) अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन के दौरान उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलन, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बेबी देवी, मिथलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, बसंत सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सुदिव्य कुमार, बगोदर विधायक सह विनोद कुमार सिंह के साथ कल्पना सोरेन दोपहर गांडेय विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के चैम्बर में पहुंची और यहां नामांकन पर्चा दाखिल किया है.इसके बाद पपरवाताण्ड फुटबॉल मैदान में एक बड़ी जनसभा में भी भाग लेंगी .भारी गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में अपने नेता को सुनने लोग मौजूद रहे.इस दौरान गठबंधन के सभी नेताओ ने सभा को संबोधित किया.
बता दें कि झारखंड विधानसभा की गांडेय सीट से निर्वाचित विधायक डॉ. सरफराज अहमद के त्यागपत्र के बाद 31 दिसंबर 2023 से यह सीट खाली पड़ गई थी. अब निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद के हस्ताक्षर से निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ससुर दिशोम गुरू शिबू सोरेन और सास रुपी सोरेन ने दिया आशीर्वाद
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के एक दिन पहले यानी कि 28 अप्रैल को कल्पना सोरेन ने अपने ससुर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मुलाकात करने हुए उनका आशीर्वाद लिया था.