राजनीतिPosted at: मई 15, 2024 कंगना रनौत के पास करोड़ो के हीरे जेवरात के साथ-साथ कई कीमती गाड़ियां, LIC की 50 पॉलिसी भी, आइए जानते हैं इनके डिटेल के बारे में
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः-बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी से प्रत्याशी है. मंगलवार को ही कंगना रनौत ने अपनी नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र में जमा किए गए कागजात से कंगना रनौत की संपंत्ति के बारे में पता चला है. अपने हलफनामें में उसनें अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया है. अभिनेत्री ने जानकारी दी है कि उनके पास कुल 91 करोड़ 50 लाख की चल अचल संपत्ति है. इसमें कुल 28.73 करोड़ की चल संपत्ति है औऱ 62.92 करोड़ की अचल संपत्ति है. कंगना के पास एलआईसी की 50 पॉलिसी है. अभिनेत्री ने 10, 10 लाख रुपए की ये पॉलिसी 4 जून 2008 को ली है. इसमे उनके पास 10, 10 लाख की 49 पॉलिसी और 5 लाख रुपए की एक पॉलिसी ले रखी है. कंगना ने 1.20 करोड़ रुपए की कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी कर रखी है. उन्होने अपने हलफनामें में बताया है कि उसने 12वीं कर रखी है. इतना ही नहीं कंगना के पास सोने चांदी और गहनों की भरमार है. कंगना के पास 6 किलो से ज्यादा सोना है जिसकी कीमत 5 करोड़ रूपए है. वहीं 3 करोड़ रुपए की हीरे भी हैं, उनके पास 50 लाख रुपए की 8 किलो चांदी भी है. कंगना गाड़ियों की भी बहुत शौकीन है. उनके पास 58 लाख रुपए की एक मर्सिडीज बेंज औऱ 3.91 करोड़ रुपए की भी मर्सिडीज बेंज है. इसके अलावे उनके पास 98 लाख रुपए की एक बीएमडब्ल्यू औऱ 53 लाख रुपए की वेस्पा स्कूटर भी है. सगे संबंधियों को भी कंगना ने करोड़ो रुपए कर्ज के रुप में बांट रखी है.