न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक जमाना था दशम फॉल को खतरनाक माना जाता था. अब यही हाल रिमिक्स फॉल का हो गया है. मंगलवार को दोस्तों के साथ घूमने गये दो छात्रों की खूंटी के रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रांची के खेलगांव स्थित महुआ टोली के रहने वाले रोलेन तिर्की और जेम्स सांगा अपने दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घुमने गए थे. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
फॉल में नहा रहे उनके दोस्तों ने स्थानीय लोगों को आवाज लगाई. जिसके बाद आसपास के लोग जुटे और दोनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया, पर दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मारंगहादा पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से फॉल में डूबे दोनों किशोर के शवों को बाहर निकाला गया. बता दें कि 28 मार्च को भी रांची के कोकर के रहने वाले शुभम कुमार सिंह और राज कुमार सिंह की मौत रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान हो गई थी. दोनों सगे भाई थे और घूमने के लिए रीमिक्स फॉल पहुंचे थे.