आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा रेल पुलिस आर पी एफ के दीपक कुमार निरीक्षक प्रभारी/कोडरमा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक/ओम प्रकाश सिंह साथ प्रधान आरक्षी/ अजय कुमार सिंह, अरक्षी/अशोक कुमार गुप्ता तथा आरक्षी/ रामाश्रय कुमार सभी रेसुब पोस्ट कोडरमा के बल सदस्य, कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 04/05 पर गश्त कर रहे थे. गश्ती के क्रम में प्लेटफार्म सं0 04 पर आई गाड़ी संख्या 13553 अप के कोच संख्या-ER-199180 को चेक करने पर ऊपर सीट पर लावारिस अवस्था में एक लाल/काला रंग का पिट्ठू बैग पड़ा हुआ था. आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ किया गया तो किसी ने भी अपना होने का दावा पेश नही किया.
संदेह होने पर उक्त बैग को खोलकर चेक किया गया तो उसमें (1)07 अदद अंग्रेजी शराब जिसका नाम-111Whisky जिसमें प्रत्येक की क्षमता 750 मिली० तथा प्रत्येक की किमत 500/- रूपये,(2)06 अदद Sterling Reserve Original Blended Whisky अंग्रेजी शराब जिसमें प्रत्येक की क्षमता 375 मि0ली0 और प्रत्येक की कीमत 370 रुपए था. जिसे मौके पर ही सहायक उप निरीक्षक/ओम प्रकाश सिंह कोडरमा के द्वारा उपलब्ध गवाहों के समक्ष उपर्युक्त सभी अंग्रेजी शराब को जप्ती सूची बनाते हुए समय करीब 11:20 बजे जप्त किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही वास्ते रेसुब पोस्ट कोडरमा पर लाया गया. बरामद सभी अंग्रेजी शराब की कुल क्षमता- 7500 मि०ली० व कुल कीमत- 5720/- रूपये पाया गया तथा अग्रतर कार्यवाही के तहत जब्त शराब की बोतलों को अग्रिम कार्यवाही वास्ते उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया.
ध्यातव्य है कि कोडरमा आरपीएफ द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा.