महेश कुमार/न्यूज़ 11 भारत
धनबाद/डेस्क: संस्कृति सेवा समिति की ओर हीरापुर में तृतीय वर्ष आयोजित गणेश पूजा उत्सव में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी लालबाबू सिंह कार्यक्रम के मंच से धनबाद वासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें दी. साथ ही बरमसिया शनि मंदिर के समीप हरि नारायण सिंह कॉलोनी में श्री श्री गणेश पूजा मित्र मंडली में पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि भगवान गणेश से यही प्रार्थना है कि सभी का मंगल हो, घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे.धनबाद प्रगति की दिशा में बढे. यहाँ के नौजवान खुशहाल जिंदगी व्यतीत करें, उन्हें रोजगार के सुअवसर प्राप्त हो.