न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुक्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में लालू यादव का सफल इलाज हुआ है. बता दें कि लालू यादव बीते दो दिनों से पीठ में दर्द को लेकर गंभीर रूप से बीमार थे. इसके बाद उन्हें बुधवार 02 अप्रैल को एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली AIIMS लाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.
AIIMS के सीनियर डॉक्टरों ने किया लालू यादव का ऑपरेशन
मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव का ऑपरेशन AIIMS के सीनियर डॉक्टरों ने किया है और उनका इलाज सफल रहा है. ऑपरेशन के बाद लालू यादव को ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसे लालू यादव की सेहत में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद है. लगातार लालू यादव के ऊपर डॉक्टरों की नजर है. लालू यादव की हालात को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही सुधार होगा.
पिता को क्या हुआ तेजस्वी ने बताया
पटना में लालू यादव के दिल्ली पहुंचने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिता लालू यादव के हाथ और पीठ पर घाव हो गया है. इसके बाद भी उन्होंने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना. लेकिन ताब्यात ज्यादा खराब हो जाने के कारण एयर एंबुलेंस के जरिए लालू यादव को दिल्ली ले जाया गया. आपको बता दें कि कई सालों से लालू यादव शुगर से पीड़ित है. इसके अलावा उनके किडनी का प्रत्यारोपण और हार्ट का ऑपरेशन भी हो चुका है.
लालू चारा घोटाला मामले में है सजायाफ्ता
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराए गए थे. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह कई सालों से जमानत पर बहार है. फॉर जॉब्स मामले में हाल ही में ED ने लालू परिवार के कई सदस्यों को समन जारी किया था. इसके अलावा लोगों से अलग-अलग समय पर लोगों से पूछताछ भी की गई थी.
