झारखंडPosted at: अगस्त 05, 2024 Land Scam : अग्रिम बेल अर्जी वापस लेने के लिए आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने दायर की याचिका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपनी अग्रिम जमानत याचिका वापस लेने के लिए आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने याचिका दायर की है. बता दें कि आर्किटेक्ट विनोद सिंह लैंड स्कैम केस के आरोपी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोगी है. रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में विनोद सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दाखिल कर अपनी अग्रिम जमानत अर्जी वापस मांगी है. हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) ED ने दायर की है. इसमें विनोद सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है. कोर्ट ने ED की PC पर संज्ञान भी ले लिया है.
वहीं इस केस में प्रमुख आरोपी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद जमानत पर बाहर हैं. इसके साथ ही बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.