झारखंडPosted at: सितम्बर 07, 2024 लातेहार: वज्रपात की चपेट में आकर दो महिलाएं घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेरनहोपा ग्राम में शनिवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गयी. घायलों में नीरू देवी 40 वर्ष पति संजय यादव एवं बालेश्वरी देवी 40 वर्ष पति पेडू भुइयां दोनों ग्राम हैरनहोपा थाना बारियातू निवासी शामिल है. परिजनों द्वारा दोनों घायल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉक्टर रवि रंजन द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया. परिजनों ने बताया कि दोनों महिला टमाटर के खेत में काम कर रही थी. इसी बीच तेज बारिश आरंभ हो गया और दोनों बारिश से बचने के लिए अपने घर में जैसे ही प्रवेश किया. इसी बीच घर के बाहर वज्रपात हो गया और दोनों महिला उसकी चपेट मे आकर बेहोश हो गई. फिलहाल दोनों महिलाओं का बालूमाथ अस्पताल में इलाज जारी है.