अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग के छात्र-छात्राओं को मंगलवार को कथारा क्षेत्र द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह अभियान सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार के मार्गदर्शन एवं सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के निर्देश से संचालित किया गया. इस अवसर पर कक्षा दसवीं के 80 छात्रों को सतर्कता और नैतिकता मूल्य की महत्ता पर जागरूकता किया गया.
मौके पर सतर्कता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी सह सीएसआर उपप्रबंधक चंदन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में नैतिकता और सतर्कता का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे जीवन में सच्चाई और ईमानदारी के महत्व को समझना और इस दिशा में छात्रों को प्रेरित करना मात्र नहीं, बल्कि उन्हें एक सशक्त और ईमानदार जीवन जीने की प्रेरणा भी देना है. वही इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तारामणि कच्छप ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सीसीएल और कथारा क्षेत्र द्वारा शुरू किया गया यह अभियान वास्तव में प्रशंसनीय है. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी अपनी-अपनी राय व्यक्त की और सतर्कता जागरूकता के महत्व पर अपने विचार साझा किया.