न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बीजेपी की जिलास्तरीय बैठक शुरु हो चुकी है. विधानसभा को ध्यान में रखते हुए ये बैठक शूरू की गई है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत कर रहे हैं. उन्हीं के अगुवाई में ये बैठक हो रही है. बता दें कि बैठक रामगढ़ के जिला कार्यालय में हो रही है. बता दें कि झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज शिंह चौहान रामगढ़ जाने से पुर्व ओरमांझी में मंडल अध्यक्ष के यहां सुबह में नाश्ता किया.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की रामगढ़ में पहली बैठक संपन्न हो गई है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ता को समर्पित भाव से चुनाव के तैयारी में जुटने को कहा है साथ ही राज्य में चल रही कुशासन की सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर संकल्पित किया है.
BJP की दोनों बैठक संपन्न हो चुकी है, दूसरी बैठक में जिला कार्य समिति के सदस्य और प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया.