झारखंडPosted at: अगस्त 26, 2024 जल्द ही BJP का दामन थाम सकते हैं लोबिन हेंब्रम, भाजपा नेताओं के साथ हो चुकी है कई राउंड की बातचीत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम जल्द ही बीजेपी के दामन थाम सकते हैं. असम के मुख्यमंत्री व झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से लोबिन हेंब्रम की कई राउंड की बातचीत हो चुकी है. अब वह बीजेपी से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोबिन हेंब्रम पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भी टच में हैं.
लोबिन ने चंपाई सोरेन के कदम को सही बताते हुए कहा कि जेएमएम में वरिष्ठ नेताओं की कद्र नहीं है. कई नेता अपमान का घुट पीकर रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन का जेएमएम में अपमान हुआ है. उन्होंने आगे लकह कि कम हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के बुलावे पर भी जेएमएम में वापसी का कोई चांस ही नहीं बनता है. ये तय है कि भविष्य की राजनीति भाजपा के साथ करेंगे.