प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पहली बार मतदाता बने हजारीबाग के युवाओं में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के बाद युवा मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार है. सभी शिक्षा, विकास, रोजगार, भ्रष्टाचार के साथ कानून व्यवस्था को मुद्दा मानते है और इसी मामले पर मतदान करने की बात कर रहे है. ममता कुमारी ने कहा कि वह पहली बार मतदान करेंगी. यह उनके लिए काफी बड़ा पल होगा. उन्होंने बताया कि उन्हें केंद्र की सरकार चुनने का मौका मिल रहा है. उनका वोट विकास के मुद्दे पर होगा. पम्मी कुमारी ने कहा कि पहली बार वोट देना है. उनकी प्राथमिकता है कि जो दल देश के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का कार्य कर सके उसे मजबूत करने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि वह मतदान के लिए सभी को प्रेरित भी करेंगी.
शिक्षा, विकास, रोजगार की बात करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगी. प्रकाश साव ने कहा कि किसी के बहकावे में न आकर मतदान से लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि समर्पित दल और योग्य नेता के पक्ष में मतदान करेंगे. पहली बार मतदान का अवसर मिल रहा है तो बेहतर नेता चुनूंगा. विकास और रोजगार उनका मुद्दा होगा.काजल कुमारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास करने में सक्षम नेता को समर्थन देने की आवश्यकता है. हमारी पहली जिम्मेदारी सोच-समझकर मतदान करके देश को सही दिशा देने की है. योग्य नेता चुनने पर ही देश मजबूत होगा. जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर मतदान करेंगे.
काजल कुमारी का मानना है कि नेता वही अच्छा है जो बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रयास करें. उन्होंने कहा कि मतदान शत प्रतिशत हो सके इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास करना चाहिए. वह विकास के साथ ही शिक्षा और रोजगार को मुद्दा मानती है. ओमशिव कुमार यादव ने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र में पहला कार्य है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए वह पहली बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि नेता और दल चुनने की बात अपने मन पर होती है. जो भी बेहतर शिक्षा एवं रोजगार के अवसर देने का बात करेगा उसके पक्ष में अपना मतदान करेंगे.