मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: सोमवार को बेंगाबाद में नम आँखों से कि माँ दुर्गा की विदाई दी गई. बीते 3 अक्टूबर से कलश स्थापन के साथ सुभारंभ शारदीय नवरात्र का समापन हो चुका है. समापन होने के बाद कई जगह प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया गया कई जगहों पर आज प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है.आज इसी कड़ी में बेंगाबाद के सार्वजनिक दुर्गा मंडप से मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन मंडा आहार में किया गया. इस दौरान जगह-जगह सिंदूर खेला हुआ.इससे पहले यहां पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और मां दुर्गा से अपने सुहाग की पति की लंबी उम्र की कामना की. बेंगाबाद के मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप से आज माँ दुर्गा की बेंगाबाद के मंडा आहार में विसर्जन किया गया जहाँ पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्त शामिल हुवे और अपनी नम आँखों से माँ दुर्गे की विदाई दी जहाँ जय दुर्गा, जय दुर्गा के नारा से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. मौके पर मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, रामलाल मंडल, राजेश ठाकुर, महेंद्र त्रिवेदी, प्रवीन राम, मनीष साव व पूजा समिति सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार