नीरज कुमार साहू
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड के बसिया सरना मैदान में दो दिवसीय डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हर साल की भांति इस वर्ष भी किया गया था. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया हैं. टीम राज्य के कई जिलों से आए हुए थे. जिसका फाइनल मुकाबला 16 सितंबर दिन सोमवार को मां तारा क्लब बसिया और खान ब्रदर्स किंन्द्रकेला के बीच हुई, इस मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में मां तारा क्लब बसिया एक गोल से विजई हुई.
विजई टीम के खिलाड़ियों ने और बसिया के युवाओं ने बुधवार शाम को बसिया में भव्य जुलूस निकाला. इस जुलूस में मुख्य रूप से शामिल टीम मैनेजर रोशन कुमार (टिंकू), कुलवंत साहू, पवन साहू, रिंकू कुमार, अंजीत साहू, नवीन मिश्रा, आदि शामिल थे.