न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश में 45 दिनों के बाद महाकुंभ का समापन हो चूका है. महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु यहां आस्था कि डुबकी लगाने आये थे. महाकुंभ का असर भारत क्ले साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिला था. कई देशों से लोग महाकुंभ में आकर हिस्सा ले रहे थे और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह हो या फिर खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो सभी ने महाकुंभ में संगम स्नान किया. इनके अलावा देश के कई बड़े व्यक्ति यों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाईं. महाकुंभ के दौरान वैसे तो कई रिकॉर्ड बने है. लेकिन हैंड पेंटिंग, गंगा की सफाई और मेला क्षेत्र में झाड़ू लगाने को लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. इसके लिए महाकुंभ में आकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने आज गुरुवार 27 फरवरी को सम्बंधित अधिकारियों को सर्टिफिकेट सौंपे.
इस बार महाकुंभ नी नई उपलब्धियों के साथ-साथ कई नए रिकॉर्ड बने हैं. महाकुंभ ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने अपने नाम दर्ज किया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश मुख्यमत्री कार्यालय ने ख़ुशी जताते हुए अपने सोशल मीडिया हेंदले एक्स पर पोस्ट किया है. कार्यालय ने अपने पोस्ट में तस्वीरें शेयर की है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने अपने हाथों में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट लिए नजर आये है.
उत्तर प्रदेश CMO ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश CMO ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'महाकुंभ-2025, प्रयागराज' के भव्य आयोजन से देश-दुनिया अचंभित है. भारत की सांस्कृतिक विविधता व एकात्मकता की गौरव गाथा विश्वपटल पर गुंजायमान है. 45 दिन चले लोक आस्था के महापर्व में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा गया है.दुनिया को 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश देने वाला विश्व का महा समागम का पर्व 'रिकॉर्ड का महाकुंभ' भी बना है."
एक साथ 329 जगहों पर गंगा की सफाई
पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड गंगा की सफाई को लेकर महाकुंभ में दर्ज किया गया है. एक साथ 329 जगहों पर गंगा में सफाई करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया है. ढाई सौ स्थान को एक साथ आधे घंटे में साफ करने का लक्ष्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए था. लेकिन इसके जगह एक साथ गंगा सफाई अभियान 329 जगहों पर की गई जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है.
हैंड पेंटिंग ने बनाया रिकॉर्ड
हैंड पेंटिंग को लेकर दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. जहां एक साथ 10,102 लोगों ने पेंटिंग की. यह लोगों द्वारा एक सामूहिक प्रयास था. इसमें लोगों ने अपना कौशल दिखाया. इससे पहले रे रिकॉर्ड 7660 लोगों का था.
झाड़ू लगाने को लेकर भी बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
महाकुंभ में इस बार झाड़ू लगाने को लेकर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. इस अभियान ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है. एक साथ 19000 लोगों ने महाकुंभ में झाड़ू लगाकर मेला क्षेत्र की सफाई अभियान को गति की. ऐसे में यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले झाड़ू मारने का रिकॉर्ड 10,000 लोगों का था.