न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे ने महाकुंभ के दौरान भोपाल रेल मंडल से होकर प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया हैं. महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर भोपाल रेल मंडल से होकर प्रयागराज जाने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, जबकि 2 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. अब ये दोनों ट्रेन खजुराहो तक जाएंगी, जबकि खजुराहो से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेंगी. उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज मंडल की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया हैं.
भोपाल मंडल से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
भोपाल मंडल से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेंगी
-ट्रेन संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-ट्रेन नंबर 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 21 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
-ट्रेन नंबर 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 18 फरवरी, 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-ट्रेन संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 20 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-ट्रेन नंबर 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-ट्रेन नंबर 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 21 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 18 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 20 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
-ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 18 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-ट्रेन नंबर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 20 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-ट्रेन संख्या 12428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस 18 और 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-ट्रेन संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 19 और 20 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-भोपाल गैस त्रासदी: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने यूनियन कार्बाइड के 30 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को तीन खेपों में निपटाने का दिया आदेश
दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और रद्द
-ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज-डॉ. 19 फरवरी से 28 फरवरी के बीच प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली अंबेडकर नगर एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और खजुराहो और प्रयागराज के बीच रद्द रहेगी.
-ट्रेन नंबर 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस 18 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और खजुराहो और प्रयागराज के बीच रद्द रहेगी.