न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है. हर तरफ माहौल शिवमय हो गया है. इस खास मौके पर शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति बनायी गई है जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस मौके पर श्रद्धालु बेहद उत्साहित नजर आए. शिव बारात के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग जगह पर प्रसाद का भी व्यवस्था की गई है.
12 ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ (गुजरात), मल्लिकार्जुन (आंध्र प्रदेश) महाकालेश्वर (उज्जैन) ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश केदारेश्वर (उत्तराखंड), भीमाशंकर (महाराष्ट्र) विश्वेश्वर/काशी विश्वनाथ (वाराणसी), त्र्यंबकेश्वर (नासिक महाराष्ट्र) वैद्यनाथ (देवघर), नागेश्वर (द्वारका गुजरात), रामेश्वर (तमिलनाडु) घुष्मेश्वर/घृष्णेश्वर (औरंगाबाद महाराष्ट्र) शामिल हैं.