बगोदर/डेस्क : बैंक ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा के प्रबंधक मो. वारिस अंसारी रविवार को एक भावुक यात्रा पर अपने जन्मस्थल बगोदर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव पहुंचे। यहां उन्होंने उर्मिला देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने उनकी मां की बीमारी के दौरान उनका विशेष ध्यान रखा था और अपनी ममता से उनका पालन किया था। प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह में आयोजित इस कार्यक्रम में, मो. वारिस अंसारी ने बताया कि उनके पिता हाजी अलीमुद्दीन अंसारी, जो 1980 से 1991 तक यहां शिक्षक रहे, की पहली नियुक्ति बरवाडीह में हुई थी। उस समय अंसारी परिवार झारखंड आंदोलनकारी स्व. गणेश महतो के घर पर रहता था। मो. वारिस अंसारी का जन्म भी उसी घर में हुआ था।
भावुकता से भरे इस अवसर पर अंसारी ने बताया कि जब उनकी मां बीमार थीं, तब उर्मिला देवी ने उनकी मां की तरह उनकी देखभाल की और उन्हें अपना दूध तक पिलाया। आज, अंसारी अपने जन्मस्थान और उर्मिला देवी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, जिन्होंने उन्हें ममता दी थी। भावुक क्षण में न सिर्फ वारिस अंसारी की बल्कि मौके पर मौजूद तमाम लोगों की आंखें भर आईं, इस भावुक समारोह में उर्मिला देवी ने भी अंसारी परिवार को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और समाजसेवी छोटन प्रसाद, छात्र केदार महतो, सुधीर प्रसाद, सोहन महतो समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।