झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 चैनपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
चैनपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के खोपाटोली के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चैनपुर के आनंदपुर मिशन हाता निवासी विनोद लकड़ा की ईलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक विनोद लकड़ा अपने सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से गुमला से वापस अपने घर चैनपुर की ओर आ रहे थे, तभी खोपाटोली के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी जिसके बाद चैनपुर पुलिस ने घायल को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इधर सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि विनोद हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहा था. इधर मौत होने की सूचना पर चैनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढे: मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के दो पंचायतों में विकास योजनाओं की रखी आधारशिला, ग्रामीण पथों का जल्द होगा कायाकल्प