झारखंडPosted at: अगस्त 27, 2024 मनोहरपुर पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज़11भारत
चाईबासा/डेस्क: विगत 19 अगस्त को चाईबासा अंतर्गत मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढीपा गांव के पास से नाटकीय ढंग से एक युवक से बाइक ( जेएच - 06 पी / 6049 ) की चोरी करनेवाला युवक विगत सोमवार की शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसका नाम जैतून केरकेट्टा ( 25 ) है. वह आनंदपुर थाना क्षेत्र के बांदूनासा गांव का रहनेवाला है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे मनोहरपुर थाना क्षेत्र के खुदपोस गांव के पास मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित सरकारी तालाब के पास बाइक के साथ पकड़ा है. वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े जाने के वक्त वह चोरी की इस बाइक को बेचने के लिए आनंदपुर थाना क्षेत्र के डुमिरता गांव ले जाने की फिराक में था.इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर उसे घर दबोचा.