न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम मनीपुर मैदान में रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जेएस एलपीएस संस्था के कर्मी एवं युवा युवतियों ने हिस्सा लिया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि व आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि रंजित यादव के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों व प्रतिभागीयों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजित यादव ने हौसला अफजाई करते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. साथ ही विशेषकर युवावर्ग को अपने जीवन में अनुशासन व प्रतिभा के बल पर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने पर ज़ोर दिया. उन्होंने इस तरह के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी. इस मौके पर राजेश लागुरी,आशा कुजूर,मंजू कुमारी,विनिता गुप्ता और बाल अधिकार सुरक्षा मंच के क ई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे.