झारखंडPosted at: सितम्बर 19, 2024 डीसी की जनता अदालत में रोजगार समेत कई आए मामले
डीसी ने सभी मामलों के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने आमजन की समस्याओं के समाधान एवं उसके त्वरित निराकरण हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया. इस दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोग जनसुनवाई में आए और अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. इस दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और आश्वासन दिया कि उनके संज्ञान में जो भी शिकायतें आई हैं, उन सभी की जांच कर यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा. उपायुक्त की जनसुनवाई में सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी सेविका चयन, नियोजन एवं अन्य विषयों से संबंधित मामले आए. जनसुनवाई में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त ने प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित किया.