झारखंडPosted at: सितम्बर 05, 2024 गर्वनिंग बॉडी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, धरने पर बैठे मुखिया संघ पंचायत संघ की मांगों पर बनी सहमति
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई गर्वनिंग बॉडी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए परियोजना के बंद होने की वजह से 500 लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ गया था. उन लोगों को ग्रामीण विकास विभाग में समायोजित कर लिया गया हैं.
वहीं राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे मुखिया संघ पंचायत संघ से मुलाकात कर उनके सभी वाजिब मांगो को मान लिया गया है. मनरेगा कर्मियों की मांगों पर भी समिति बन गई है. आने वाले दिनों में 4000 नए मनरेगा कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. कंप्यूटर ऑपरेटर की मानदेय 22 हजार 50 कर दी गई है. पहले इन्हें 14000 मिला करता था. 20 दिन के अंदर 1500 नई बहाली होगी. सारी चीज प्रक्रियाधीन है. मैट्रिक पास 500 बच्चों को सीधी नियुक्ति की जाएगी. जेएसएलपीएस की बहनों को समूह में टोटो गाड़ी दी जाएगा. ट्राइबल बहुल क्षेत्र दुमका बरहेट जामताड़ा जैसे जिलों में मार्केटिंग कंपलेक्स बनेगा. बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 300 दुकान और उसके साथ-साथ उनको लोन भी दिया जाएगा.