न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू जिले के मोहम्मदगंज में भीषण आग लग गई. सबनवा गांव के अंसारी टोला में सुहागा बीवी और इदरीश अंसारी के घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया. और छत में दरारें आ गईं. आग घर के पीछे खेत में पड़े कचरे से लगी और वेंटिलेटर के जरिए अंदर पहुंच गई. हादसे के वक्त इदरीश अंसारी का परिवार मजदूरी करने बाहर था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. ग्रामीणों ने मोटर पंप से पानी डालकर आग बुझाई, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह और मुखिया उमेश राम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.