न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आजसू प्रमुख सह सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो शुक्रवार को राहे प्रखंड अंतर्गत डोमनडीह मैदान में आयोजित मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सुदेश महतो ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को सम्मनित कर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, यही आपको प्रतिभावान बनाता है. सिल्ली विधानसभा के सभी बच्चों के सपनों को उड़ान देना हमारा संकल्प और दायित्व भी है.
जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करें
आजसू प्रमुख ने कहा कि स्टूडेंट एक्सप्रेस, उड़ान कोचिंग, स्मार्ट क्लास, वीआर लैब जैसी सुविधाओं से क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी सहूलियत हुई है. आगे ऐसी और कई योजनाओं को धरातल पर उतारने और बच्चों को कौशल पूर्ण बनाने की तैयारी की जा रही है. सभी छात्र-छात्राएं जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करें. आपके लक्ष्य प्राप्ति में आने वाले हर अड़चन को दूर करने का काम हम करेंगे.
टॉपर्स के बीच स्मार्ट टैबलेट का वितरण
छात्रों को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आप सभी को अपनी सफलता के इस मुकाम पर रुकना नहीं है, मेहनत जारी रखें और आपको जीवन के हर पड़ाव पर सफलता अवश्य मिलेगी. शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो हमें ज्ञान, विवेक और नैतिकता की ओर ले जाती है. सम्मान समारोह में गूंज परिवार के द्वारा प्रखंड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वहीं, प्रखंड टॉपर्स के बीच स्मार्ट टैबलेट का वितरण किया गया.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में केंद्रीय महासचिव रामजी यादव, केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर यादव, गूंज के अध्यक्ष सुनील सिंह, सीआरपी जगन्नाथ मुखर्जी, प्रभारी संजय सिद्धार्थ, रंग बहादुर महतो, बबलू खान, बीपीओ प्रवीण कुमार, पशुपति महतो इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहें.