न्यूज़11भारत
सिमडेगा/डेस्क: अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रविवार को जिलाध्यक्ष विजय राम की अध्यक्षता में एमपीडब्लयू कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक में संगठन के सभी लोगों को एकजूट रहने पर जोर दिया गया.
मौके पर कुरडेग के एंपीडब्ल्यू अभिषेक साय के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई है. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. बैठक में संघ के सभी सदस्यों को अपने कार्यों के प्रति ईमानदार बनने की अपील की गई. मौके पर संघ की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्याओं के निराकरण को लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावे अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गई.
बैठक में मुकेश महतो, वशी अकरम, मो मनोवर हुसैन, राजीव कुमार, प्रदीप बड़ाईक, मनाहेम खेस, पुष्पकांत शाह आदि ने भी अपने विचार रखे. बैठक में संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे.