न्यूज11 भारत
मेदिनीनगर/डेस्कः राष्ट्रीय चेरो जनजातिय महासंघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक एवं झारखंड प्रदेश के चेरो जनजातिय कार्यकर्ता सम्मेलन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित की गई. जिसका उदघाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष सह यूपी दूधी के पूर्व विधायक हरेराम सिंह चेरो, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर व राजा मेदिनीराय के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. सम्मेलन में आदिवासियों की गिरती हुई अर्थव्यवस्था, घटती हुई जनसंख्या, उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान तथा हक व अधिकार समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेराम सिंह चेरो ने कहा कि आदिवासी समाज का देश स्तर पर गौरवमयी इतिहास रहा है. देश आजादी के पूर्व वि•िान्न प्रांतों में आदिवासी की राज स्थापित रहा है. जिन्होंने अपना अमिट छाप छोड़ा है. चाहे राजा मेदिनीराय का राज रहा हो, सिद्धो कान्हू, नीलांबर पीतांबर, चांद भैरव जैसे सरीखे कई आदिवासी वीर योद्धा रहे हैं जो अंग्रेजों के समय गुलामी प्रथा को समाप्त करने में अपना अहम योगदान निभाते वीर गति को प्राप्त हुए हैं. आज राज्य या देश स्तर पर आदिवासी समाज का जो हक अधिकार व सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल रहा है. निश्चित रूप से हमें राजनीतिक शिकार होना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में हम स•ाी को अपने समाज को संगठित करते हुए पुरानी कुरीतियों का त्याग करते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करें. साथ ही अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष करें. कारण कि आदिवासी समाज संघर्ष का उपज है.
मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल का एक मात्र धरोहर पलामू किला जिसे राजा मेदिनीराय के द्वारा स्थापित किया गया था. आज उसे देखने के लिए पर्यटक के रूप में भारत ही नहीं विश्व के विभिन्न देश के लोग आते हैं. जो खंडहर में देखकर अफसोस जाहिर करते हैं. केंद्र सरकार व राज्य सरकार इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रही है. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये. रामचन्द्र सिंह ने कहा कि पलामू किला के जीर्णोद्धार के लिए झारखंड सरकार से बात किया जायेगा. अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि मेरा समाज जंगल व पहाड़ की तलहटियों में बसता है इसके बावजूद जल जंगल व जमीन का अधिकार हमसे छिना जा रहा है. राज्य सरकार आदिवासी के नाम पर ढोंग करती है. हमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखती है इसलिए सभी को संगठित होकर एकजुटता का परिचय देना होगा. राजनीति में हमारी हिस्सेदारी मजबूती के साथ लागू हो.
इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हृदया सिंह चेरो, प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह, प्रदेश सचिव मृत्युंजय सिंह व अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर अरुण कुमार सिंह , श्याम नंदन सिंह , कौड़िया मुखिया कुमारी अंजना सिंह, सुआ मुखिया दुलारी देवी, प्रमोद कुमार सिंह, विंध्याचल सिंह बिहार, डॉ मीना सिंह , शीतल सिंह चेरो ,कबूतरी देवी, प्रेम सिंह, पंसस अजीत सिंह, उपाध्याय सिंह,शिक्षक रविंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.