न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एचईसी के प्रस्तावित मांगों पर 'वार्ता करो वादा निभाओ' के नारों के साथ स्थायी सप्लाई मजदूरों को पहुंचने का आह्वान के साथ सभा की समाप्ति की गई. एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन सभी बिंदुओं पर समय रहते वार्ता करें. हम उत्पादन बढ़ाने तथा एचईसी चलाने के लिए सदा तत्पर है और रहेंगे. बजट में सार्वजनिक उद्योगों को कारपोरेट के हवाले करने का जमकर विरोध किया और प्रतियों को फाड़कर फेंक देंगे. हम सब एचईसी को बचाने के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे. चार श्रम संहिता न माने है न मानेंगे. इस सभा को सम्बोधित करने वालों में भवन सिंह, दिलीप सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, वाई त्रिपाठी, राजेश शर्मा, मोईन अंसारी, रमेश पांडेय, प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे.