न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:रांची में मंगलवार 29 अप्रैल को आयुषमान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में राज्य के प्राइवेट अस्पताल के साथ-साथ सभी जिले के सिविल सर्जन,स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार और मंत्री इरफान अंसारी शामिल हुए.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कुछ लोगों ने आयुष्मान कार्ड को स्वाइप मशीन बना दिया है. हमने आयुष्मान कार्ड के कई गलतियां पाई थी. इस वजह से शहर के 50 बेड वाले अस्पताल को ही आयुषमान में जोड़ा जा रहा है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 30 बेड वाले अस्पतालों को आयुष्मान का लाभ दिया जा रहा है. इससे कम बेड वाले अस्पतालों को राज्य में आयुष्मान की सुविधा नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा कि 6 महीने का समय सभी आयुष्मान अस्पतालों को दिया गया है. अगर वो दुरुस्त नहीं होंगे तो विभाग कार्रवाई भी करेगी. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को कहा की अगर स्वास्थ्य विभाग में काम करना है तो सहानुभूति रखनी होगी. प्राइवेट अस्पतालों में अगर इलाज में मरीज की मौत हो जाती है तो उनसे पैसे छोड़ने होंगे. वही मंत्री ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से पैसे लूटने के बाद उन्हें रिम्स में भेज दिया जाता है. ऐसे अस्पतालों को निर्देश है कि वो ऐसा ना करे.
ये भी पढ़े: Bank Holidays in May 2025: समय रहते निपटा लें अपने जरुरी काम! मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट