झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, जयंती पर किया नमन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कैलाशपति मिश्र की जयंती पर बिरसा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बता दें कि बिरसा चौक स्थित कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को लेकर हाल ही में विवाद हुआ था. इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि कैलाशपति मिश्र का सानिध्य लंबे समय तक मिला और जहां तक उनकी प्रतिमा का बात है, कहीं से कोई विवाद वाली बात नहीं है. रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में शिलान्यास रखी गई थी और मेरे सांसद रहते हुए प्रतिमा का निर्माण कराया गया था. नगर निगम से आदेश पारित कर यहां पर निर्माण कार्य हुआ है.