झारखंड » रांचीPosted at: जनवरी 02, 2025 मोटरसाइकिल की चपेट में आने से नाबालिक बच्ची की मौत
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सारजमडीह-हाड़ामलोहार पथ पर बीरडीह गांव में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से नाबालिक बच्ची की मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सारजमडीह से हाड़मलोहर की ओर काफी तेज गति से जा रहे थे. इसी बीच बीरडीह निवासी सुकदेव महतो की (12) वर्षीय पुत्री भुवनेश्वरी कुमारी घर का सामान लाने के लिए दुकान जा रही थे. इसी क्रम में वह मोटरसाइकिल की चपेट में आ गयी और बुरी तरह से घायल हो गयी. घायल अवस्था में उसे तमाड़ सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सुचना पाकर तमाड़ पुलिस सीएचसी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया. पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है. वहीं घटना के बाद दोनों युवक भागने में सफल रहे. दोनों युवक सारजमडीह निवासी बताए जाते हैं.