झारखंडPosted at: सितम्बर 06, 2024 अंचल अधिकारी, धनबाद प्रशांत कुमार लायक के विरुद्ध लघु दण्ड अधिरोपित, विभाग ने जारी किया संकल्प पत्र
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तत्कालीन अंचल अधिकारी, धनबाद प्रशांत कुमार लायक (झारखंड प्रशासनिक सेवा) के विरुद्ध झारखंड सरकार ने ’निन्दन’ का लघु दण्ड अधिरोपित किया है. इसको लेकर कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है.