न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः धनबाद जिला में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे है. जहां वे लूटपाट, गोलीबारी और रंगदारी जैसी वारदातों को खुल्लेआम अंजाम देने से नहीं चूकते है. ताजा खबर जिला के पुटकी थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप का है जहां रविवार यानी आज 3 मार्च को हथियार से लैस अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक से रंगदारी मांगी. अपराधियों ने उनसे पिस्टल की नोंक पर करीब 50 हजार की रंगदारी मांगी. इतना ही नहीं अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक से प्रत्येक महीने 50 हजार रुपए रंगदारी देने की धमकी दी है.
पेट्रोल पंप के मालिक से रंगदारी मांगने के साथ ही अपराधियों ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों से मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें रंगदारी नहीं दिया जाएगा तो वे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप के मालिक से रंगदारी मांगने की यह पूरी वारदात सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है
इधर, इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचाने और सभी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे है कि बाइक सवार तीन बदमाश पेट्रोल पंप के पास पहुंचते है उसके बाद वे वहां काम कर रहे कर्मचारियों को गाली गलौज देते है और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते है. उन्होंने पिस्टल की नोंक पर पंप के मालिक से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगी और इसके साथ ही हर महीने 50 हजार की रंगदारी देने की धमकी दी है.