न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया थाना के प्रभारी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि आज दिनांक-11.01.2025 को सुबह लगभग 07:00 बजे मुझे कतरास गोड़, झरिया स्थित मेरे कार्यालय में आने का कार्यक्रम था जिसकी सूचना बहुत सारे लोगों को थी. परन्तु ठंड के वजह से मुझे घर से निकलने में विलम्ब हो गया. तब तक समय लगभग सुबह 08:00 बजे मुझे सूचना प्राप्त हुई कि मेरे कार्यालय में दो अपराधी आये थे, जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में रूमाल से ढका हुआ पिस्तोल था कुछ देर इधर उधर देखे उसके बाद कार्यालय से बाहर निकल गये. बाहर निकलते हीं फायरिंग करने लगे जिससे मेरे मुख्य कार्यालय के सामने सड़क की दुसरी तरफ स्थित एक कमरे की पुराने कार्यालय के दरवाजे पर गोली चलाया गया है जिसका निशान है.
घटना के उपरान्त मैं अपने कार्यालय पहुँची और सी०सी०टी०पी० फुटेज देखा तो पहचाना कि एक व्यक्ति शशि सिंह, पिता-रामधीर सिंह, सा० इन्डोरी (पृथ्विी मेशन), थाना-सरायढेला, जिला धनबाद जो हत्या के आरोप में 14 वर्षों से कानून के नजर में फरार हैं और सरकार द्वारा उसपर इनाम घोषित है एवं दुसरा व्यक्ति नवीन सिंह उर्फ रवीश सिंह, पिता स्व० प्रभुनाथ सिंह, सा०-गोरखपुरी कैम्प, बोर्रागढ़ ओ०पी०, जिला-धनबाद के थे. पूर्व में कई बार पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व विधायक के परिजन एकलब्य सिंह पिता स्व० राजनारायण सिंह, सा० रघुकूल, थाना-सरायढेला, जिला-धनबाद एवं हर्ष सिंह, पिता-स्व० संजय सिंह, सा०-पैया, थाना-बरवाअड्डा, जिला धनबाद ने मेरी हत्या की साजीश करते रहे हैं आज की घटना में एकलब्य सिंह एवं हर्ष सिंह ने ही साजीशन मेरी हत्या कराने की मंशा से शशि सिंह जैसे अपराधी को मेरे कार्यालय में भेजा. अतः महोदय से आग्रह पूर्वक कहना है कि मेरी हत्या करने की साजिश में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें.