मनोज कुमार सिंह/न्यूज़11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने क्षेत्र में पड़ने वाला कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में निरीक्षण करने पहुँचे और अस्पताल क़ी व्यवस्था देख भड़क उठे. उन्होंने सबसे पहले ईमरजेंसी और अन्य सभी वार्डो का बारी बारी निरिक्षण किया हैं. अस्पताल के अधीक्षक को अस्पताल की व्यवस्था से दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिया हैं. विधायक सरयू राय ने मीडिया से बातचित मे कहा कि जिस शहर से पांच शाल मुख्यमंत्री रह चुके है. वंही पांच शाल तक राज्य के स्वस्थ्य मंत्री रहें. मगर यंहा का एमजीएम अस्पताल की स्थिति सुधरने के बजाय बत से बतर हो गई है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल मे अधीक्षक के कमरे के सामने मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि एक कमरे मे बैठ रहें है. फिर भी पांच शाल होने जा रहा है अस्पताल की स्थिति सुधरने के बजाय खराब ही होती जा रही है.
उन्होंने स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो स्थिति अस्पताल की है वह उनसे छिपी नहीं होगी. मगर मंत्री अब तक अस्पताल की स्थिति को दुरुस्त नहीं कर पाए है. यह बात समझ मे नहीं आ रहा है. विधायक सरयू राय ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता वसूली करने का अलग अलग रूप तैयार कर ले रहें है. केवल ट्रांसफर पोस्टिंग का काम हो रहा है. जो डॉक्टर को प्रमोशन मिला वह यंही रह गए. मगर नए बहाली नहीं हुई है. विधायक ने अस्पताल की स्थिति पर कहा कि जिस प्रकार यंहा काम हो रहा है. उस तरह अगले 3 से 4 वर्ष लगेंगे इस अस्पताल को सुधरने मे. साथ ही विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर कई आरोप लगाए है.