मनोज कुमार सिंह / न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/रांचीः जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेस किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी द्वारा जज बोलने के बयान पर कटाक्ष करते हुए सरयू राय ने कहा कि कहा कि ढुल्लु महतो पर 49 मामले दर्ज है और 4 मामलों में न्यायालय ने उन्हें सजा सुनाई है. ऐसे में उन्होंने कहा कि 4 मामलों में जज ने फैसला सुनाया है. कोई बाबूलाल और उन्होंने सजा नहीं सुनाई है. ऐसी जानकरी उनको होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन के खिलाफ हर दिन बाबूलाल मरांडी बोलते है. और हर दिन मीडिया में आते है तो उनको भी सोचना चाहिए. वे कोई जज नहीं है. सरयू राय ने कहा कि कि कोई भी नेता प्रिंस खान के खिलाफ नहीं बोलता है. बाबूलाल भी नहीं बोल रहे हैं.
धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को लेकर उन्होंने कहा कि ढुल्लु महतो का टिकट मिलने से हर ओर विरोध है. इसलिये धनबाद की जनता और सभी दल के लोगों से अपील किया है कि वोट देने से पहले अपने अंतरात्मा झांक कर वोट डालें. कहीं उनका वोट गलत आदमी को नहीं चला जाये. वही उन्होंने ने प्रिंस खान द्वारा दी गयी धमकी पर कहा कि ऐसे कई धमकी जीवन में झेला है और कई सामना किया है ये भी सामना कर लेंगे. धमकी से डरने वाले नहीं.