न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज से देशभर में हथिया नक्षत्र की शुरुआत हो गई है, जिससे कई राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने यह अनुमान लगाया है कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और विदर्भ के आसपास के इलाकों में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं.
झारखंड में आज का मौसम
झारखंड में आज मौसम का मिज़ाज एकदम बदला हुआ हैं. झारखंड के विभिन्न जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है, जिसे मद्देनज़र रखते हुए मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी किया हैं. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पिछले कुछ दिनों से मौसम असामान्य बना हुआ हैं. जिसका असर आज रांची, गढ़वा, पलामू, हजारीबाग और धनबाद जैसे जिलों में दिखेगा.
बारिश के प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाओं का भी अनुमान हैं. आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद हैं.
जानते है देशभर के मौसम का हाल क्या हैं.
दिल्ली: मौसम में बदलाव की संभावन
राजधानी दिल्ली में हथिया नक्षत्र का असर साफ दिखने की संभावना हैं. आज दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं. बारिश के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद हैं.
उत्तर प्रदेश: बारिश को लेकर अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना हैं. IMD ने पूर्वी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे इन इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती हैं. प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.
महाराष्ट्र: बारिश का कहर जारी
महाराष्ट्र में भी बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं हैं. मौसम विभाग ने मुंबई, पालघर, और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं. गुरुवार को भी मुंबई में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए थे. आज भी बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता हैं.
ओडिशा: भारी बारिश से जलभराव की स्थिति
ओडिशा में भी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण भारी बारिश हो रही हैं. कोणार्क के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर समेत कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई हैं. पुरी और आसपास के इलाकों में स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं. पुरी, कटक और ढेंकनाल में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं.
पश्चिम बंगाल: तीन दिनों तक बारिश का दौर
पश्चिम बंगाल के भी अधिकांश हिस्सों में आज से तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना हैं. कोलकाता समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं.
बिहार: बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए चेतावनी
बिहार में भारी बारिश से बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्थिति और खराब हो सकती हैं. मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया हैं. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी हैं.
स्काई मेट वेदर की रिपोर्ट
स्काई मेट वेदर के अनुसार, आज महाराष्ट्र के उत्तरी तट, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, और ओडिशा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं. इसके अलावा अंडमान-निकोबार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और सिक्किम द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान हैं. दिल्ली, गुजरात, और केरल में भी हल्की बारिश हो सकती हैं.
मौसम विभाग ने देशभर में संभावित बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी हैं.