झारखंडPosted at: फरवरी 28, 2025 नहीं नजर आया चांद, शनिवार से तरावीह, रविवार को पहला रोजा
न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची, के काज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि शाबानुल मोअज्जम महीना 1446 हिजरी की 29 तारीख और 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को रमज़ानुल मुबारक 1446 महीने का चाँद रांची मे नज़र नहीं आया और झारखंड सहित देश के किसी भी क्षेत्र से चाँद नज़र आने की कोई सुचना प्राप्त नही हुई है. इस लिए शाबानुल मोअज्जम महीने को तीस (30) का मानते हुए दिनांक 02 मार्च 2025 दिन रविवार को रमज़ानुल मुबारक 1446 महीने की पहली तारीख़ है और एक मार्च 2025 दिन शनिवार से तरावीह की नमाज अदा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शारीया फुलवारी शरीफ पटना का है.