गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा में पागल कुत्ते ने आतंक मचाया है. कुत्ते ने 20 लोगों को काटा है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 20 लोगों में से दो कॉलेज के छात्रा भी शामिल है. बहरागोड़ा में लोगों के बीच पागल कुत्ते की दहशत बनी हुई है. दहशत इतनी बढ़ गई है कि लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे थे. घायलों का कहना है कि पागल कुत्ते के काटने पर सभी लोग बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचे जहां पर सभी घायलों के एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया. लेकिन इमोग्लोबिन नामक वैक्सीन नहीं मिलने से कुछ मरीजों को बारीपदा पी आर एम अस्पताल रेफर करना पड़ा. घायलों में बहरागोड़ा कॉलेज सेमिस्टर 3 का गुड़ाबांदा छात्रा दीपा माझी, लिसा महतो, हाडबंगा के तपन मुर्मू, ईचढ़ाशोल के जयंत साहू, रोमा राणा, देबासीस गिरी, संजीव बेहेरा, सनू साहू, जितेन नायक, रतन गिरी, मलय धूलिया, आरजू मुर्मू समेत आदि लोग शामिल हैं. लोगों ने बताया उक्त पागल कुत्ता मोटल चौक, मुख्य बाजार तथा शीतला मंदिर के आसपास वाले जगह में लोगों को काटा है. उक्त कुत्ते को ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा पकड़कर कहीं ले जाने के लिए मांग किया है.
लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि बहरागोड़ा अस्पताल में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार को मुफ्त में कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगता है, लेकिन यहां कोई ऐसी सुविधा नहीं है. इसी तरह कभी किसी को सांप काटने पर उसका भी इंजेक्शन नहीं रहता. अस्पताल में दवाई भी नहीं मिल पाती. अस्पताल में दवाइयों की सप्लाई नियमित रखना चाहिए.